Artist - Pramod Kashyap |
सब चुप रहकर सुनते हैं
चिड़ियों का बड़बड़ाना
कि पिछली बार दुनिया कैसे खत्म हुई थी
और आखिरी तानाशाह किस तरह मरा
सब चुप रहकर चिड़ियों को कोसते हैं
और एक दूसरे का हाथ थामकर
धूप के भीतर उतर जाते हैं
ये सोचकर हैरान होते हुए
कि आखिर कौन सी वो सदी थी
जब दुनिया ऐसी थी
कि उसे खत्म हो जाना पड़ा.