Artist - Myself |
एक आदमी उठता है
कहीं बहुत दूर चले जाने के लिए
और अपने कमरे में ही
गोल - गोल चक्कर काटता है
फिर थककर बैठ जाता है बिस्तर पर
जैसे बहुत दूर निकल आया हो
और थोड़ी देर को सुस्ताने बैठा हो
उठकर फिर चलना शुरू करता है
कि अभी और दूर जाना है.
एक आदमी जो
अपने कमरे से निकलकर
अपने ही कमरे में लौट आता है
और बीच में
जाने
कितने पहाड़
कितने जंगल
जितने लोग
उतने चेहरे
कितने शहर
कितनी नदियाँ
उतने ही दिन
जितनी रातें
पार कर आता है
हार कर आता है.
एक आदमी उठता है
और फिर सो जाता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें