Screen Shot -The Shining |
१.
अजगर कि तरह
'मैं'
"तुम बाजीगर हो"
- कहकर
सफ़ेद बिल्ली हँसी
हँसी तो फँसी
कहते हैं
सोचकर
झपटा आलसी अजगर
बिल्ली फुर्र
गुर्र गुर्र
अब मैं आराम से फ़िर सो सकता हूँ
सोचकर साला अजगर
मुस्कुरा रिया है.…
२.
मैं आईने मे दिखता हूँ
आईना मुझे घूरता है
और हम दोनों शर्मिंदा होते हैं
यहीं से दुनिया शुरु
कमरे के एकदम कोने मे
दुनिया के बिल्कुल शुरुआत कि तरह
अपने आखिर कि तरफ़
एक सफ़ेद बिल्ली
पालतू
फालतू
मुझे ताड़ती हुई
मैं उसे देखता हुआ
यहीं पे दुनिया खतम.....
३.
दरअसल
मुझे कुछ ऐसा लिखना था
की दूसरों के कपड़े उतारते हुए
मैं खुद नंगा
इस तरह कविता ना हुई
स्नानघर हो गया
चलो अब कहानी कहते हैं
बोलकर बिल्ला पालतू
(मगर फ़ालतू)
अभी हँसा
माँ कसम
बिलकुल अब्भी....…
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें