Artist - Rohit Dalai |
कोई दुःख नहीं था
इसलिए दुखी होने की कल्पना भी
एक अतिरिक्त ऐय्याशी थी
फिर भी लोग हँसते थे
और बताते थे
की हँसने से शरीर में वीर्य की वृद्धि
होती है
“और जिन्हें तुमने अभी-अभी
धूप में पसीना सुखाते हुए देखा था
दरअसल
वही हमारे समय के सबसे मज़ेदार चुटकुले
हैं”
- ऐसा कहते वक्त
अक्सर उन लोगों का चेहरा गुस्से से तन
जाता था
और हंसी से फट पड़ता था.
मैंने बरसों तक
उन्हें उनकी बातों और हँसने के अंदाज़ को
बहुत गंभीरता से सुना, समझा
और चूँकि
मेरे पास भी कोई दुःख नहीं था दिखाने के
लिए
इसलिए बहुत सुखी हूँ कहते हुए
बालकनी से झांककर उन्हें देखता हूँ
जो धूप में बैठकर पसीना सुखाते हैं
और कमरे के भीतर आकर हँसता हूँ
(हँसने से वीर्य में वृद्धि होती है)
और इस तरह देखो आप
कि मै भी कवि हो गया.
kamaal ...
जवाब देंहटाएं