मैं गुमानी रुकुंगा
|
Artist - Rene Magritte |
१.
मैं गुमानी
तू बदग़ुमान
आसमान
पहलवान
बदज़ुबान
बेईमान
बनकर
भी
मैं सिर्फ गुमानी
तू बदग़ुमान
जवान
पकवान
सुन्दर
मुन्दर।
२.
राजा रानी
प्रजा फ्रजा
अगैरह वगैरह
सब
जाएंगे
जाते हैं
जाना ही पड़ेगा
रुकुंगा कि तरह
कुछ लोग रुक जाएंगे
रुके हैं
रुकते हैं
रुकुंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें