गुरुवार, 11 अप्रैल 2013

बुकोवस्की के लिए

























मेरे दिमाग में
शेर,सियार,बन्दर,सांप,बिच्छू,गिद्ध,कुत्ता,गिरगिट,सूअर 
छिपकली और छिपकली और चींटियाँ बहुत सारी चींटियाँ

मेरे दिल में
एक चिड़िया, नीले पंखों वाली चिड़िया

चौबीसों घंटे लड़ते हैं ये आपस में
दिल और दिमाग

एक बिचारी चिड़िया का मुकाबला
इतने सारे हरामियों के साथ

और हैरानी ये
कि अक्सर ही जीतती चिड़िया है

किसी दिन दिल से बाहर निकाल
इस चिड़िया का गला मुरकेटना है मुझे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें