Artist - Rohit Dalai |
एक दिन सब समझ जाऊँगा
या कह लो सब
धीरे धीरे समय के साथ ही समझ आता है
कहना झूठ है
“अभी सिगरेट के साथ यहीं तो रखा था माचिस
कहाँ गया बहनचोद....हद्द है यार”
कहकर चिडचिडाते हुए खुद पर चिल्लाता हूँ
(अब कौन साला फिर उठकर माचिस ढूंढें)
और शर्ट की जेब में
नए माचिस का जन्म होता है
मैं खिलखिलाता हूँ
नहीं समझना कुछ
या तो सब बकवास है
या सब का कुछ मतलब है
(इतने मतलबों का भला क्या मतलब है)
और कहते हैं
कि एक दिन सब ठीक हो जाता है
का मतलब मर जाना है
का मतलब
उस दिन सब ठीक हो जाता है
बकवास
हा हा हा हा
समझ गया हूँ
पर समझ नहीं पाता के भाव से
कविता जन्म लेती है
इसलिए मुस्कुराता हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें