Artist - Myself |
मैंने पहाड़ कहने के लिए
अपना मुह खोल दिया
पहाड़ जित्ता बड़ा मुह
आँखे मुंद गईं
और तारे पहाड़ पर उतर आये
आँख में पहाड़ जित्ता बड़ा अँधेरा
पहाड़ में आँखों जित्ते तारे
ढेर सारे
मैंने फिर कहा - गढ़हा
और नींद के खोखल से निकाल लाया
एक सपना
ढेर सारे सपनो के बीच से
हाथी जित्ता बड़ा सपना
हाथी की परछाईं पहाड़ जित्ती
उतना ही अँधेरा
नींद में, गढ़हे में, सपने में
दुनिया नींद, सपना और पहाड़ है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें