|
Artist- Man Ray |
सुनो
सब
अब
मै अपनी ऊब को दूँगा
एक गमले की शक्ल
तुम उसमे रोप देना
नंगी वीनस (प्रेम की देवी) को
और इस तरह से मै दूँगा
अपनी ऊब को एक आकार
सभी दोगले कलाकारों की तरह मै भी
इस गमले को रखूँगा अपने नाक के ऊपर
दोनों आँखों के बिलकुल बीच में
और तुम ?
तुम्हारा क्या होगा वीनस ?
इकतरफा इकतरफा..
जवाब देंहटाएं