 |
Artist- Robert Rauschenberg |
मै पहाड़ पहाड़ चिल्लाते हुए
शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर खड़ा
खुले में मूत रहा हूँ
कभी कभी
हरे रंग को चेहरे पर पोतकर
मै जंगल हो जाने का भ्रम पालता हूँ
और बालकनी से टेक लगाकर
धूप के बारे में इस तरह बतियाता हूँ
की गांव को गमले की शक्ल में
बदलते हुए पाता हूँ.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें